Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंका

Lucknow News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां डिलीवरी ब्वॉय की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के एक साथी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- सीतापुर में हल्दी वाले दिन एक ही कमरे में साड़ी के फंदे से लटके मिले दूल्हा और दुल्हन

पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार 32 साल का मृतक डिलीवरी ब्वॉय का नाम भरत कुमार साहू है। वह अमेठी के जामो सम्भई गांव रहने वाले थे। मृतक भरत कुमार साहू अपनी पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ सतरिख रोड पर किराए पर रहते थे।

उसका छोटा भाई निशातगंज में रहता है।परिजनों के अनुसार भरत कुमार फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते थे। तकरोही में रहने वाले गजानन ने डेढ़ लाख रुपये की कीमत के दो मोबाइल आर्डर किए थे।भुगतान कैश ऑन डिलीवरी होना था। 24 सितंबर को भरत सतरिख रोड स्थित फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से दो मोबाइल लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। वह गजानन के घर दोपहर तकरोही पहुंचा।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

यहां गजानन को मोबाइल देकर उसने भुगतान करने को कहा। इस पर गजानन ने भुगतान करने से मना कर दिया। विरोध करने पर दोनो के बीच नोंकझोंक हो गई। गजानन ने भरत को घर के अंदर खींच लिया। उसे जमकर पीटा और फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद गजानन ने शव को बोरे में भरकर घर में रख दिया। इसके बाद अपने दोस्त आकाश को बुलाया और कार में शव को रखकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।

अगले दिन घर छोड़कर गजानन भाग गया। उधर मोबाइल का डेढ़ लाख रुपये कंपनी में न जमा होने पर देर शाम मैनेजर ने भरत को फोन किया।तो मोबाइल स्विचऑफ था। कंपनी के लोगो ने उसके घर पर संपर्क किया और जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो 25 सितंबर को उसके भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

तफ्तीश पर पुलिस टीम गजानन की कॉल डिटेल्स के आधार पर आकाश को पकड़ा। आकाश से पूछताछ करने प उसने सारी बात स्वीकर की। उसने बताया कि गजानन ने हत्या की थीय़ एसीपी ने मीडिया को बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम नहर में शव की खोजबीन कर रही है। साथही मुख्य आरोपित गजानन की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

Advertisement