Lucknow News: ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को गोसाईगंज में हर तरफ भंडारे की धूम रही। कस्बे के अंदर बाहर हर तरफ कदम कदम पर भंडारे के आयोजन नजर आए। कस्बे का सबसे विशाल भंडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बाहर संपन्न हुआ जिसमें असंख्य लोगों ने हिस्सा लिया।यह कार्यक्रम बजरंग बली सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभूनाथ पांडेय ने बताया कि इस स्थान पर वर्ष 1999 से भंडारा आयोजित किया जा रहा है।
पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि मनाई , अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर शोक
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, संतोष शर्मा, नीलू पांडेय, बनवारी वर्मा, वीरेंद्र कुमार, अन्नू गुप्ता, शेर सिंह, शुभम वर्मा, दीपू वर्मा, रानू शर्मा, सहित अन्य क्षेत्र वासियों का सहयोग रहा। उधर कोतवाली परिसर में भी भंडारा सम्पन्न हुआ उससे पहले वहीं स्थित शिव मंदिर पर राम चरित मानस के सुंदर काण्ड का पाठ भी किया गया।