लखनऊ। सिद्धार्थनगर की महिला के साथ चलती एंबुलेंस में दुष्कर्म के प्रयास और लूटपाट के मामले में पुलिस ने एंबुलेंस में तैनात हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एंबुलेंस को भी बरामद किया है। इस मामले में अभी चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस चालक की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन
एसीपी गाजीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह (ACP Ghazipur Anindya Vikram Singh) ने बताया कि गुरुवार को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस में तैनात हेल्पर अयोध्या के कुंहारगंज निवासी ऋषभ सिंह (Helper Rishabh Singh, resident of Kunharganj, Ayodhya) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एंबुलेंस को भी बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) उन्नाव के पुरवा का निवासी सूरज तिवारी (Suraj Tiwari) है। पुलिस ने चालक की तलाश में कई जगह दबिश दी पर अभी तक वह हाथ नहीं लगा है। आरोपी ने बताया कि 9 हजार रुपये में 200 किलोमीटर का सफर तय हुआ था। कुछ रुपये पीड़ित से मिल भी गए थे।
आरोपी का कहना है कि घटना के वक्त चालक सूरज तिवारी (Driver Suraj Tiwari) ने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में उसने महिला के साथ गलत हरकत की थी। इसके बाद बस्ती के छावनी इलाके में आरोपियों ने पीड़ित महिला से 10 हजार रुपये, मंगलसूत्र, पायल और अन्य दस्तावेज छीनकर सभी को एंबुलेंस से उताकर भाग गए थे।