Lucknow News:उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू की डॉक्टर कालोनी में शनिवार को भीषण आग लग गयी ।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर कॉलोनी इलाके के एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।आग लगने की पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लैट में मौजूद तीन बच्चों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई है। वहीं आग लगने के बाद अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट के लोग भी बाहर निकल गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर हाइड्रोलिक लिफ्ट पर लाया गया है। यह पूरा मामला वज़ीरगंज थाना क्षेत्र की डॉक्टर कालोनी का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस दौरान फ्लैट में आग लगी उस दौरान घर पर बच्चों के अभिभावक मौजूद नहीं थे। लेकिन, आग लगते हुए बच्चे किसी तरह से फ्लैट से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पूरे अपार्टमेंट में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गयी। लोग जल्दी-जल्द अपने फ्लैट से बाहर निकलकर नीचे आ गए।