Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : मनकामेश्वर मंदिर में बाहर का प्रसाद चढ़ाना बैन, गर्भगृह में चढ़ा सकेंगे सिर्फ ये चीजें

Lucknow News : मनकामेश्वर मंदिर में बाहर का प्रसाद चढ़ाना बैन, गर्भगृह में चढ़ा सकेंगे सिर्फ ये चीजें

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple)  में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है। तिरुपति लड्डू विवाद (Tirupati Laddoo Controversy) के बाद मंदिर की महंत देव्यागिरि (Mahant Devyagiri) ने बाहर से लाए गए प्रसाद को मंदिर में चढ़ाने से मना कर दिया है। महंत देव्यागिरि (Mahant Devyagiri)  ने लेटर जारी कर कहा है कि भक्तों ने अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखा मेवा ही गर्भगृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें। यह व्यवस्था सोमवार सुबह से यहां लागू कर दी गई है। तिरुपति विवाद के बाद से ही भक्तों की अस्था को काफी ठेस पहुंची है, ऐसे में यहां के मंदिर में सतर्कता के लिए बाहर की किसी भी सामग्री को मंदिर में चढ़ाने की अनुमति नहीं है।

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट

बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के बाद अब देश के दूसरे मंदिरों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple)  में प्रसाद के लिए नोटिस जारी करके सभी को सूचित किया गया है। नोटिस में साफतौर पर लिखा गया है कि मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple)  में गर्भगृह में वही प्रसाद चढ़ाएं जो कि खुद से बनाया गया हो, अन्यथा बाहर से किसी भी चीज को प्रासद के तौर पर भगवान को न चढ़ाया जाए। साथ ही भक्तों से अपील की गई है कि गर्भगृह में सूखे मेवे ही प्रसाद में चढ़ाए जाएं, क्योंकि उसमें किसी तरह की मिलावट की गुंजाइश कम है।

मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple) में जारी की गई नोटिस में साफ शब्दों में लिखा गया है कि प्रसाद को लेकर जारी किया गया ये निर्देश तिरुपति बालाजी आंध्र की घटना के कारण प्रतिबंधित किया गया है। इस नोटिस को मंदिर के पीठाधीश्वर महंत देव्यागिरि (Peethadhiswar Mahant Devyagiri) की तरफ से जारी किया गया है।

प्रसाद के व्यवसाय पर पड़ सकता है असर

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

देश भर के मंदिरों में प्रसाद के चढ़ाने को लेकर काफी असमंजस और डर है। लोग बाहर से खरीदे गए प्रसाद को मंदिर में ले जाने से बच रहे हैं। ऐसे में कारोबारियों का कहना है कि मंदिरों में इस तरह के रोक के बाद प्रसाद के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ सकता है। जब लोग उनके द्वारा बनाए गए प्रसाद को नहीं खरीदेंगे तो उनका गुजारा कैसे होगा? इससे प्रसाद व्यवसाय में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Advertisement