Lucknow news: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गाँधी (CMS School founder Jagdish Gandhi) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर उनकी फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
प्रख्यात शिक्षाविद्, CMS के संस्थापक, पूर्व विधायक ‘श्री जगदीश गांधी जी’ का निधन अत्यंत दुःखद।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/oyc3SgGgfP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 22, 2024
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
प्रख्यात शिक्षाविद्, CMS के संस्थापक, पूर्व विधायक ‘श्री जगदीश गांधी जी’ का निधन अत्यंत दुःखद।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
आपको बता दें कि सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गाँधी के परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 दिनों के संघर्ष के बाद आज 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया। गांधी परिवार ने कहा है कि जो लोग उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।