Lucknow News: शादी का झांसा देकर युवती का यौनशोषण करने वाले बलिया के बुढऊ (बसरी) थाना गवार निवासी दिव्यनिधि सिंह के खिलाफ लखनऊ के विभिूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी दो वर्षों तक यौनशोषण करता रहा। प्रेगनेंट होने पर गुडंबा स्थित अस्पताल ले जाकर अबॉर्शन करा दिया।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी शादी की बात से टालमटोल करने लगा। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो आरोपी ने अलीगंज के पुरनिया में स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद आरोपी पीड़िता को लेकर बलिया चला गया, जहां आरोपी के परिजनों ने भी पीड़िता को प्रताड़ित किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दिव्यनिधि सिंह कभी भी उसकी हत्या करवा सकता है।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
पीड़िता का कहना है कि दिव्यनिधि सिंह से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। 25 दिसंबर 2018 को आरोपी पीड़िता को मिलने के लिए मधुरिमा रेस्टोरेंट बुलाया। मुलाकात के बाद उसने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। पीड़िता का आरोप है कि जनवरी 19 में दिव्यनिधि उसे लेकर कठौताझील स्थित एक होटल में गया, जहां उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वो बेशुद हो गई। आरोप है कि इस दौरान उसने उसका यौनशोषण किया।
पीड़िता ने जताया जान का खतरा
पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताया है। आरोप है कि दिव्यनिधि सिंह कभी भी उसकी हत्या करवा सकता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दिव्यनिधि और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।