लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह बक्शी का तालाब (Bakshi Ka Talab) स्थित एसएस स्कूल की बस भीखा पुरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार नौ बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी मिलने ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
Lucknow Bus Accident: यूपी की राजधानी लखनऊ में बक्शी का तालाब स्थित एसएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। घायल बच्चो का अस्पताल में इलाज जारी। pic.twitter.com/03ke6T4Xxe
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 6, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूली बस सुबह भीखा पुरवा से बक्शी का तालाब (Bakshi Ka Talab) स्थित एसएस स्कूल (SS School) बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई। जिसमें नौ बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।