Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अजीज नगर चौकी पर तैनात एक दारोगा रुपये लेता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि घूस लेने वाले दारोगा का नाम संतोष सिंह है। वहीं, घूस का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी उत्तरी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
विभागीय जांच एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास को दी गई है। एसपी के अनुमसार, मंगलवार सुबह लखनऊ कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में अजीज नगर पुलिस चौकी के अंदर कुछ लोग खड़े दिखाई दहे रहे हैं। इस वीडियो में एक युवक दारोगा की तरफ रुपय बढ़ाता हुआ दिख रहा है।
लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली की अजीज नगर चौकी पर तैनात दरोगा पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो वायरल pic.twitter.com/yvTwfIVNXg
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) June 21, 2022
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
जिसे दरोगा लेते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। एसीपी के मुताबिक वायरल वीडियो की जानकारी होने पर जांच की जा रही है। वीडियो ट्वीट कर अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह पर आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।