लखनऊ। यूपी में एक बार फिस से आसमान से आग बरसना शुरू हो गई है। बढ़ती गर्मी से नौनिहालों की परेशानी को देखते हुए रविवार को राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Suryapal Gangwar) ने एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी के तरफ से जारी आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड के स्कूल अब कक्षा 1-12 तक के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक खुलेंगे।
पढ़ें :- Trikatu powder: शरीर को डिटॉक्स करने और तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाता है त्रिकटु पाउडर, इसके सेवन के होते हैं कई कमाल के फायदे
इस अलावा सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के स्कूल अब कक्षा 1-8 तक के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक व कक्षा 9-12 तक के स्कूलों का समय 7.30 से 02.00 बजे तक खुलेंगे।