Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूजीसी नेट पर्चा लीक के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

यूजीसी नेट पर्चा लीक के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। नीट (NEET) कथित पेपर लीक मामले में सड़क से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक बवाल जारी है। इसके बीच यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET Exam) की सूचना के बाद लखनऊ में विभिन्न छात्र संगठन उग्र हो गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)  के गेट नंबर एक पर गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा (Samajwadi Chhatra Sabha) , ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (SFI) व एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के सामने स्थित मेन रोड को जाम कर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया। इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।

पढ़ें :- SC ने मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटा बढ़ाने की पंजाब सरकार की याचिका किया खारिज, बताया एजुकेशन सिस्टम के साथ फ्रॉड है...

प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि देश की सरकार छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) देश में कोई भी परीक्षा की सुचिता बनाए रखने में पूरी तरह से फेल है। बीते एक महीने के अंदर देश के दो प्रतिष्ठित परीक्षाओं पर जिस तरह से पेपर लीक हुआ है। यह बताता है कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कितना गंभीर है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) से इस्तीफा देने की मांग की।

छात्र विश्वविद्यालय परिसर के अंदर से नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए कैंपस के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी। छात्र बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए में रोड तक पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का मुक्की शुरू हो गई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से परीक्षा कराने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदर्शन कर रहा है छात्रों ने कहा कि परीक्षा रद्द होने के बाद देश के लाखों छात्रों का अंधकारमय हो गया है।

Advertisement