UP Weather Alert : लखनऊ समेत आधा दर्जन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, तो करीब 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी
पढ़ें :- Lucknow Rain: आज लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में हुई बारिश; प्रदेश में गलन भरी ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन
UP Weather Alert : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बीते रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली व भारी बारिश हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत कई शहरों में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण पारा लुढ़का है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रयागराज समेत 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मथुरा, हाथरस, मिर्जापुर, अलीगढ़, रायबरेली, आगरा, एटा, कासगंज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, बांदा और चित्रकूट शामिल हैं। इसी बहराइच जिले में दोपहर अचानक बारिश हुई है।