लखनऊ: यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29824 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर वापस आने वाले लोगों की संख्या 35903 रही। हालांकि, 266 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिलाधिकारी ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। जिससे कोरोनाकाल में लोगों की मदद हो सके।
पढ़ें :- Delhi Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास स्कूटर में धमाका, फैली सनसनी
इसमें सैनेटाइज़ेशन, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवा, अंतिम संस्कार, डेड बॉडी के लिए वाहन और किसी भी शिकायत से जुड़ी बात सुनी जाएगी। आपको बता दें इसके अलावा, अस्पतालों से जुड़ी शिकायत के लिए जिलाधिकारी ने और भी नंबर जारी किए हैं। पुराने नम्बरों के साथ अब इन नए नंबरों पर पर मदद मिल सकेगी।
इन नंबरों से मिलेगी मदद
- लखनऊ में अगर आपको अपने घर पर किसी दवा या ऑक्सीजन की जरूरत है तो 0522-2616161 या 1800 180 5080 नंबर पर फोन करें।
- हर्स वाहन के लिए भी टोल फ्री नम्बर 1800 180 5780 है।
- अस्पताल में अगर कोई मरीज भर्ती है और उसकी देखभाल में कोई समस्या आ रही है या आपको कोई शिकायत है, तो इसके लिए ईमेल आईडी: dmoffice.hospitalcomplain@gmail.com पर मेल डालें। या फिर Whatsapp Number 9454416482 पर शिकायत टाइप कर भेजें।
- इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर (ICCCC) का हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर अतिरिक्त लाइन की व्यवस्था की गई है।