Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Constitution Day 2021 : मायावती बोलीं – दलित सपा से सावधान रहें, ये पार्टी नहीं कर सकती है आपका विकास

Constitution Day 2021 : मायावती बोलीं – दलित सपा से सावधान रहें, ये पार्टी नहीं कर सकती है आपका विकास

By संतोष सिंह 
Updated Date

Constitution Day 2021 : बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने शुक्रवार को संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश में दलित वर्ग अभी भी अधिकारों से वंचित हैं। खासतौर से नौकरियों में उनकी आरक्षण का कोटा अधूरा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किया जाए।

पढ़ें :- Maharajganj:फाइनेंस कंपनी के पीआरओ से दिनदहाड़े 65 हजार की लूट

मायावती (Mayawati)ने कहा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से दलित सावधान रहें। वह दलितों का विकास नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी बढ़ रही है और खासतौर से मध्यम व गरीब लोग बहुत दुखी हैं। केंद्र व राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए। दोनों ही इसके प्रति गंभीर नहीं है। मायावती (Mayawati) ने कृषि कानूनों पर भी अपनी बात रखी। कहा कि तीन कृषि कानून (Three Agricultural Laws) वापस कर लिए गए हैं जो बहुत उचित कदम है, लेकिन किसानों की अन्य जरूरी मांगों को भी पूरा कर लेना चाहिए। ताकि किसान अपने घरों को खुशी-खुशी वापस लौट सकें। मायावती (Mayawati) ने कहा कि चूंकि दलितों के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए उन्होंने संविधान दिवस (Constitution Day)  पर होने वाले कार्यक्रम से भी दूरी बनाई है ।

उमाशंकर सिंह को विधानमंडल दल का नेता बनाया 

मायावती (Mayawati) ने विधायक उमाशंकर सिंह (MLA Umashankar Singh) को बसपा विधान मंडल दल का नेता (BSP Legislature Party Leader) बनाने की घोषणा की। बता दें कि शुक्रवार को बसपा  विधानमंडल दल नेता गुड्डू जमाली (BSP Legislature Party Leader Guddu Jamali) ने बसपा को बाय-बाय बोल दिया था।

पढ़ें :- Breaking News : रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा और अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव
Advertisement