चंडीगढ़। पंजाब में निकाय चुनावों से पहले वहां का सियासी पारा तेजी से बढ़ने लगा है। सत्ताधारी कांग्रेस निकाय चुनावों में अपना दमखम दिखाना चाहती है। इसको लेकर वह पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल भी इस चुनावों में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
वहीं, इस बीच जलालाबाद काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार शिवरोमणि आकाली दल के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कांग्रेसियों से भिड़ंत हो गयी। विवाद बढ़ते ही वहां तोड़फोड़ की स्थिति हो गयी। बताया जा रहा है कि, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया गया है।
दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए और लाठियां चलाई गई। वहीं, बढ़ते तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।