Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Madhuri Dixit करने जा रही फ़र्स्ट Digital Debut, इस Web Series में जल्द आएगी नजर

Madhuri Dixit करने जा रही फ़र्स्ट Digital Debut, इस Web Series में जल्द आएगी नजर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: कोरोना महामारी के कारण देश के प्रत्येक क्षेत्र में भारी बदलाव आया है वही इस बीच करियर के पीक पर एक्टर्स को जो फीस नसीब नहीं हुई उससे अधिक इन दिनों उनको ओटीटी पर सीरीज आदि करने पर मिल रही है। यही वजह है कि एक्टर्स भी अलग अलग स्टाइल में डिजिटल प्लेटफॉर्स से जुड़ रहे हैं।

पढ़ें :- इस दिग्गज एक्टर ने 14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी से बनाया था संबंध, जब पत्नी खोला राज तो दे दिया तलाक

इसी सूचि में डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित भी सम्मिलित होने जा रही हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित की फर्स्ट वेब सीरीज को लेकर एक खबर सामने आई है। करण जौहर की कंपनी के लिए अपना फर्स्ट डिजिटल डेब्यू माधुरी दीक्षित करने जा रही हैं।

प्राप्त खबरों के अनुसार, अपनी फर्स्ट वेब सीरीज के लिए माधुरी को बेहद ही तगड़ी फीस प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है माधुरी को जो फीस ऑफर हुई है उतनी हिंदी सिनेमा में काम करते हुए उनको कभी नहीं मिली। शादी के पश्चात् फिल्मों को अलविदा कहने के पश्चात् माधुरी ने आजा नचले मूवीज से अपना कमबैक किया था।

वही जानकारी के मुताबिक, करण जौहर की डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी माधुरी दीक्षित को लेकर एक सीरीज बनाने जा रही है। इस सीरीज का नाम बहुत खास होने वाला है। इसके साथ-साथ इस सीरीज का डायरेक्शन बिजॉय नांबियार तथा करिश्मा कोहली कर सकते हैं।


सीरीज की शूटिंग पिछले काफी वक़्त से कोरोना कि वजह से प्रभावित चल रही है। यानी की स्पष्ट है अब माधुरी दीक्षित भी लारा दत्ता, सुष्मिता सेन की प्रकार डिजिटल डेब्यू करके प्रशंसकों के बीच धमाल करना चाहती हैं।

पढ़ें :- Video-बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भूकंप के झटकों के बाद क्या किया? सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
Advertisement