Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Madhya Pradesh Accident: खरगोन दर्दनाक हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, पीएम-सीएम ने जताया दुख

Madhya Pradesh Accident: खरगोन दर्दनाक हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, पीएम-सीएम ने जताया दुख

By शिव मौर्या 
Updated Date

Madhya Pradesh Accident: मध्यप्रदेश के खरगोन में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पर यात्रियों से भरी बस पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की जान चली गयी है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में नौ महिलाएं, नौ पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। मृतक खरगोन और बड़वानी के बताए जा रहे हैं। बस श्रीखंडी से इंदौर जाने के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच खरगोन—ठीकरी मार्ग से गुजरते समय बस अचानक अनियंत्रित हो गई और 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे आ गिरी।

पढ़ें :- Video: मालगाड़ी डिरेल हुई तो लोगों में डीजल लूटने की मची होड़; बाल्टी-डिब्बों में भर-भरकर ले गए घर

बताया जा रहा है कि इस हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे। हादसे की वजह बस का तेज रफ्तार माना जा रहा है लेकिन शुरूआत जांच में बस की रफ्तार तेज होने से इनकार किया जा रहा है। बस फिटनेस टेस्ट में भी फिट पाई गई है। बताया जा रहा है कि संकरा पुल होने की वजह से बस की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, शायद चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। हालांकि हादसे की सही वजह अब तक सामने नहीं आई है।

रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिरी बस
बताया जा रहा है कि, बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट नीचे आकर गिरी। इस दौरान बस में चीख पुकार मच गयी। इसकी सूचना पर पुलिस—प्रशासन के साथ स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में करीब सात एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

 

 

पढ़ें :- प्रयागराज से नागपुर जा रही बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर; 9 यात्रियों की मौत, 23 घायल
Advertisement