Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, नरेंद्र तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, नरेंद्र तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023( Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) को भी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) का टिकट दिया गया है। वह दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव:राजनीतिक सफर में सगे भाइयों के रास्ते हुए अलग-अलग,एक गठबंधन संग तो दूसरे ने जताया विरोध

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

इन 39 उम्मीदवारों में कई सांसद भी शामिल हैं। वहीं, तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) के लिए टिकट दिया है। उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijay Vargiy) को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) में उम्मीदवार बनाया है। वह सतना से सांसद गणेश सिंह सतना सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सीधी से सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है।

बता दें कि इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है।

Advertisement