Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले स्थित माकड़ोन गांव में गुरुवार सुबह बवाल हो गया। यहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापति करने के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, जिसके बाद देखते ही देखते उनके बीच बवाल हो गया। बवाल के दौरान एक पक्ष ने सरदार पटेल की स्थापित मूर्ति को ट्रैक्टर से गिरा दिया। इस दौरान सरदार पटेल की मूर्ति पर पत्थरबाजी भी की गयी। सोशल मीडिया पर इसकी वीडिये भी वायरल हो रही है। बवाल के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल की तैनाती है।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Toss : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज का किया फैसला, देखें- दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन
जमकर चले लाठी डंडे और हुआ पथराव
बता दें कि, मूर्ति हटाए जाने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। फिर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली और पथराव भी हुआ। वहां जमा उग्र भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान आगजनी का भी प्रयास किया गया।
ये है पूरा मामला
बता दें कि, ये पूरा मामला उज्जैन के गांव माकड़ोन का है। यहां के मंडी गेट और बस स्टैंड के बीच खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। ये भूर्ति पहले से ही विवादित थी। यहां पर कुछ लोग बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं। वहीं, देर रात सरदार पटेल की भूर्ति लगाए जाने के बाद गुरुवार सुबह आज विवाद हो गया।