महाकुंभ नगर। महाकुंभ (Mahakumbh) की अष्टमी पर पावन संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आस्था की डुबकी लगाई। जेटी पर खड़े होकर पीएम मोदी (PM Modi) ने मां गंगा को प्रणाम किया, आचमन के बाद डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) साथ में लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने अकेले ही डुबकी लगाई। इस दौरान सीआरपीएफ (CRPF) और सेना के जवान मुस्तैद रहे।
पढ़ें :- CM योगी ने बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन बांटा, बोले-अब बुंदेलखंड की ताकत का एहसास दुनिया करेगी
पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मौजूद हैं। पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बमरौली एयरपोर्ट (Bamrauli Airport) पर पहुंच गए थे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर (Mahakumbh Nagar) के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड (DPS Helipad) पहुंचे। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।
त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रधानमंत्री गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना करेंगे। वह त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के केंद्र 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों सहित कुल 26 संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।
पीएम की यात्रा का श्रद्धालुओं पर असर नहीं