Mahakumbh Stampede : उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ में बुधवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि अदाणी समूह, मेला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़ें :- यूके के पीएम कीर स्टारमर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में उतरे, कहा- आर्कटिक द्धीप को बताया डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाकुंभ में घटी हृदय विदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।”
महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है।
हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के…
पढ़ें :- सांसद कंगना रनौत ने ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान को लेकर दिया विवादित बयान, गायक ने मिलने से किया था मना
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 29, 2025
बता दें कि बीते दिनों गौतम अदाणी संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन में पहुंचे थे। इस दौरान अदाणी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया। इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं।