पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लोकसभा चुनाव मे नामांकन को लेकर चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था के बीच जनपद में नामांकन के प्रथम दिवस दिन कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु अभिलेख प्राप्त किया गया।
पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी द्वारा कुल 04 सेट, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी द्वारा 04 सेट, बसपा प्रत्याशी मो. मौसमें आलम द्वारा 02 सेट में नाम निर्देशन पत्र अपने प्रतिनिधियों के माध्यम प्राप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त अभय समाज पार्टी के बृजेश द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र का 04 सेट प्राप्त किया गया गया। निर्दल प्रत्याशी के रूप छेदी मजदूर और दीनानाथ ने भी 01 सेट नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
जिलाधिकारी के साथ एआरओ सदर रमेश कुमार, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह मौजूद रहे। जबकि इनकी सहायता के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, नायब तहसीलदार सदर विवेक श्रीवास्तव, जे.पी. दूबे,राजी अख्तर, विनीत कुमार, कार्तिकेय, रामाज्ञा प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।