पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: शनिवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नौतनवा विधान सभा में आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन में सहभागिता की।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश एक अलग नजर से देख रहा है। ये चुनाव भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिए है।उन्होने कहा कि भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प भी लिया है और उनके इस संकल्प में हम सभी को मिलकर भागीदारी निभाना है। दुनिया के तमाम देशों में भारत में सबसे ज्यादा युवा हैं और युवा ही इस देश का भविष्य भी है। युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए जुट जाएं। एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर घर-घर पहुंचकर एक-एक मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लेकर आएं और मतदान कराएं।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सदर बिधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का युवा मोर्चा पार्टी की रीड़ है। युवाओं की जब आवाज बुलंद होती है तो पूरी दुनिया में ये आवाज गूंजती है।
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं वह करके भी दिखाते हैं। इसीलिए तो मोदी है तो मुमकिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2014 में उन्हें बहुमत दो तो वह देश से आतंकवाद खत्म कर देंगे और ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया। 2014 के बाद से देश में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई। राहुल गांधी के गुरु हमारी राष्ट्रपति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। यह कांग्रेसियों की मानसिकता है। उन्होंने कभी भी आदिवासियों को मान-सम्मान तो नहीं दिया। अब वह एक आदिवासी महिला जो राष्ट्रपति हैं उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रमाण है। इस बार कांग्रेस पूरी तरह गायब होगी
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से अच्छे कामों में अड़ंगे लगाए हैं। अब कांग्रेस के पापों का घड़ा भी पूरी तरह से भरा गया है। अब देश का मतदाता कांग्रेस की मानसिकता को समझ गया है। इन्होंने हमेशा से हिंदू मुस्लिम के बीच में आपसी मतभेद पैदा करके ही राजनीति की है। इस बार देश से कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होगा।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी छठ्ठे लाल निगम, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री युवा मोर्चा पवन यादव,अखिल देव त्रिपाठी, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, धीरज तिवारी,गोविंद जायसवाल, सूरज राय, वृजेश मणि, राकेश मद्धेशिया, प्रदीप सिंह, प्रभाकर द्विवेदी,प्रदीप सिंह,बाबूनन्दन शर्मा,हरिशंकर जायसवाल, उमेश जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नौतनवा गुड्डू खान,किशोर मद्धेशिया, उपस्थित रहे।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
महाराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट