पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज::धनतेरस पर इस बार बम्पर कारोबार की उम्मीद है। बाइक व ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स,ज्वेलरी, फर्नीचर व बर्तन की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है।
पढ़ें :- UP By-Election Live : यूपी में 11 बजे तक 20.51 फीसदी वोटिंग, कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक, तो गाजियाबाद में सबसे कम मतदान
एक अनुमान के मुताबिक इस बार करीब 16 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को धनतेरस को लेकर दुल्हन की तरह सजाया है। ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर दुकानों में विभिन्न आइटम मंगा कर पहले से स्टॉक कर लिया है। धनतेरस पर कुछ साल पहले तक लोग तांबा, पीतल, कांसा, स्टील आदि के बर्तन खरीदते थे। समय के साथ-साथ लोगों का टेस्ट व पसंद बदला है। अब लोग इस मौके पर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, एयर कंडीशनर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान खरीदते हैं। काफी संख्या में लोग धनतेरस पर सोने-चांदी के ज्वेलरी के अलावा चांदी के सिक्के, मूर्ति, बर्तन आदि भी खरीदते हैं। काफी संख्या में लोग अलमीरा से लेकर विभिन्न प्रकार के फर्नीचर भी खरीदते हैं। धनतेरस में अब महज 24 घंटे का समय बचा है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि पर 10 नवम्बर को धनतेरस मनाया जायेगा। हालांकि यहां के बाजार में बुधवार से ही रौनक व भीड़ देखी जा रही है।
नौतनवा कस्बे की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी विशाल अग्रहरी ने बताया मोबाईल और इलेक्ट्रानिक्स आइटम की धनतेरस में खासी बिक्री होती है। इसे देखते इस बार हीटर, गीजर, प्रेस,टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कई आइटम अधिक संख्या में मंगा कर स्टॉक किया गया है। अब धनतेरस का इंतजार है।
नौतनवा कस्बे स्वर्णकार कारोबारी मोहित वर्मा ने बताया धनतेरस को लेकर विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी, सिक्के सहित कई आईटम दुकान में तैयार रखा गया है। सोना-चांदी के कई सामान आकर्षक डिजाइन के उपलब्ध हैं। धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।