पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए सभी राजनैतिक दल पूरे जोर-जोर से जुटे हुए है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी को महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 9वीं बार चुनावी मैदान में उतारा है। चुनावी सरगर्मी के बीच आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नौतनवा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद रमापति राम त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच गए विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाकर उनका समर्थन हासिल करने की अपील की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने जनता के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जो कार्य किया है. उन्ही कार्यों के आधार पर हम जनता के बीच जा रहे हैं और उनका समर्थन हासिल हो रहा है। सरकार ने बीते 10 सालों में देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ ही रक्षा शक्ति को मजबूत करने व किसानों को उन्नत करने का काम किया है। बीजेपी सरकार की देन है कि भारत आज विश्व की पांचवी आर्थिक ताकत बनने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों जाति धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं. वह पूरी तरह से नेतृत्वहीन, दिशाहीन और मुद्दा विहीन है। भ्रष्टाचार मामले में दंडित होने से बचने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों एकजुट हो गई हैं। मोदी का संकल्प है कि भ्रष्टाचारियों को माफ नहीं करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता विकसित भारत बनाने का संकल्प ले चुकी है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट