Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:ट्रेन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत

महराजगंज:ट्रेन की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम बरगाहपुर पदारथजोत के सामने लेहड़ा-फरेंदा रेल ट्रैक पर हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से थाने के चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर

बरगाहपुर गांव के पदारथ जोत का रहने वाला कंचन (45) बृजमनगंज थाने का चौकीदार था। रविवार की सुबह 9 बजे रेलवे ट्रैक पार अपने नए घर से पुराने घर आ रहा था। कोहरे में वह समझ नहीं पाया और इतने में लेहड़ा स्टेशन की तरफ से फरेंदा की ओर जाने वाली हमसफर ट्रेन आ गयी। ट्रेन की चपेट में आने से कंचन चौकीदार की मौत हो गयी। प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी की सूचना पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस और रेलवे पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाया। शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी सुनीता के अलावा 14 साल का बेटा सचिन व तीन बेटियां 12 साल की सुधा, 8 साल की राधा व 7 साल की मन्ना हैं। एसओ श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement