पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज जिले के पुलिस कप्तान रविवार को जनसुनवाई का जायजा लेने खुद सादे कपड़ों में फरियादी बन थाने पहुंच गए। जहां आम लोगों ने पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीना को उप निरीक्षक से मिलाया। जिसके बाद उप निरीक्षक को अनुशासनहीनता व अनियमितता पाए जाने पर पर मौके पर ही लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
पुरंदरपुर थाने पहुंचे थे एसपी सोमेंद्र मीना
रविवार को स्वयं फरियादी बनकर सादे कपड़ों में एसपी सोमेंद्र मीना पुरन्दरपुर थाने पहुंचे थे। जहां पर जनसुनवाई की स्थिति का एसपी ने स्वयं फरियादी बनकर निरीक्षण किया। सुबह पुरन्दरपुर थाने के बाहर आम लोगों से मिलकर अपनी समस्या बताया। जिसके बाद आम लोगों ने थाने पर तैनात उप निरीक्षक राज रोशन कन्नौजिया से मिलने के कहे। जब एसपी अपनी शिकायत लेकर उप निरीक्षक के पास पहुंचे तो उप निरीक्षक राज रोशन कन्नौजिया सादे वर्दी में बैठ एसपी को बिना पहचाने उनकी शिकायत सुनी। जहां पर उप निरीक्षक को एसपी सोमेंद्र मीना ने उनको लाइन हाजिर कर दिया। एसपी के जनसुनवाई की स्थिति के ऐसे निरीक्षण से पूरे जिले के थानों पर हड़कंप मच गया है।