पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित निजी विद्यालय के शिक्षक को नौतनवा पुलिस ने तीन माह बाद औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक छात्रा को बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर औरंगाबाद जाकर छिप गया था।
पढ़ें :- नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस कर्मी तैनात
परिजनों की सूचना पर पुलिस पिछले तीन माह से आरोपी की तलाश में थी। औरंगाबाद से गिरफ्तारी के बाद पीड़ित छात्रा की तहरीर पर नौतनवा थाने में पहले से दर्ज केस में अन्य गंभीर धाराएं बढ़ाने के साथ पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित निजी विद्यालय में जनपद औरंगाबाद बिहार राज्य निवासी लक्ष्मण मिश्रा पुत्र सुखदेव मिश्रा उम्र 42 वर्ष पढ़ाता था। शिक्षक का विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा छह की 15 वर्षीया छात्रा से प्यार हो गया। वह छात्रा को बहला फुसलाकर 8 फरवरी 2024 को लेकर भाग गया।
छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस काफी खोजबीन करने के बाद छात्रा और शिक्षक का पता सिंहपुर जनपद पलामू झारखंड राज्य में चला।
पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल में लगी थी। इधर, छात्रा और शिक्षक औरंगाबाद पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के बयान पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने, बंधक बनाकर रखने,दुष्कर्म करने, पॉक्सो तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के साथ चालान करते हुए न्यायालय से जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया कि छात्रा को लेकर फरार शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर जेल भेज दिया गया।