Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:सांप काटने से युवक की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

महराजगंज:सांप काटने से युवक की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज::परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया निवासी पारस का 31 वर्षीय पुत्र संतोष उर्फ छोटू को बीते बुधवार की रात जहरीले सांप ने डस लिया। आनन फानन में परिजन सीएचसी रतनपुर में ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई ।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 साल उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

जानकारी के मुताबिक मृतक संतोष उर्फ छोटू बीते बुधवार की रात लगभग नौ बजे शौच करने के लिए जा रहा था। रास्ते मे उसे जहरीले सांप ने डस लिया।आनन फानन में परिजनों ने सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही संतोष की मौत हो गई। सांप डसने से मौत की सूचना पाकर गुरूवार को नौतनवां नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सुविधा मुहैया कराने की बात की।

मृतक संतोष उर्फ छोटू के घर की माली हालत ठीक नहीं है। मृतक दिहाड़ी मजदूर था। मजदूरी के बदौलत ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की पत्नी संजू व पुत्र किशन, पुत्री शीतल,संजुला का रो रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद ने बताया कि सांप डसने से संतोष उर्फ छोटू की मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
Advertisement