मुंबई। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार अपने ही फैसले पर बैकफुट पर आ गयी है। त्रिभाषा नीति को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 16 अप्रैल और 17 जून को जारी किए गए दोनों आदेशों को रद्द कर दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि, इस मुद्दे पर पुनर्विचार के लिए समिति बनाई जाएगी। ये दोनों ही आदेश स्कूल में हिंदी को अनिवार्य करने से जुड़े थे।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
दरअसल, महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा था। उद्धव ठाकरे के साथ राज ठाकरे और शरद पवार ने भी इस नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि, अब इसे महाराष्ट्र सरकार ने रद्द करने का फैसला लिया है।
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 5 जुलाई को बड़े आंदोलन का ऐलान किया था। इस आंदोलन में शरद पवार और राज ठाकरे भी शामिल हो सकते थे। ठाकरे ने कहा था, हम हिंदी के खिलाफ नहीं लेकिन इसे थोपने वाली शक्ति के खिलाफ हैं।