Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mahashivratri fast: महाशिवरात्रि के व्रत में खाने के लिए बनाएं दही वाले आलू के साथ कुट्टू की पूरी

Mahashivratri fast: महाशिवरात्रि के व्रत में खाने के लिए बनाएं दही वाले आलू के साथ कुट्टू की पूरी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

dahi wale aloo ke sath kuttu ke atte ki puri: महाशिवरात्रि का व्रत (Mahashivratri fast) हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण उपवास माना जाता है, जिसे भक्त भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रखते हैं। इस साल महाशिवरात्रि का महापर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान शिव की आराधना व्रत और उपवास रखते है।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच

महाशिवरात्रि व्रत (Mahashivratri fast) रखने वाले श्रद्धालु पूरा दिन फलाहार का सेवन करते है। ऐसे आहार, जो हल्का, पौष्टिक और पाचन के लिए आसान हो। आज हम आपको महाशिवरात्रि के मौके पर व्रत में खाने वाली दही वाले आलू की सब्जी के साथ कुट्टू की पूरी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।व्रत के दिनों में दही वाले आलू और कुट्टू की पूरी एक परफेक्ट संयोजन है। दही वाले आलू का स्वाद खट्टा-चटपटा होता है और कुट्टू की पूरी इसे और भी मज़ेदार बनाती है

1. दही वाले आलू बनाने के लिए सामग्री:

3 उबले आलू (मीडियम आकार, टुकड़ों में कटे हुए)

1 कप दही (फेंटा हुआ)

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

1 टीस्पून घी

1/2 टीस्पून जीरा

1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

1/2 टीस्पून सेंधा नमक

1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

1/2 टीस्पून धनिया पाउडर

1/2 कप पानी

1 टीस्पून हरा धनिया (सजावट के लिए)

दही वाले आलू बनाने का तरीका

1. कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें।

2. कटे हुए उबले आलू डालें और हल्का सा भूनें।

पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा

3. अब इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च और धनिया पाउडर डालें और मिलाएँ।

4. दही को अच्छे से फेंटकर डालें और लगातार चलाते रहें ताकि दही न फटे।

5. इसमें आधा कप पानी डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएँ।

6. गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें।

7. गरम-गरम पूरी के साथ परोसें।

2. कुट्टू की पूरी बनाने के सामग्री:

1 कप कुट्टू का आटा

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

1 उबला आलू (मैश किया हुआ)

1/2 टीस्पून सेंधा नमक

1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

1 टीस्पून हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

थोड़ा पानी (गूंधने के लिए)

घी या तेल (तलने के लिए)

कुट्टू की पूरी बनाने का तरीका

1. एक बर्तन में कुट्टू का आटा, मैश किया हुआ आलू, सेंधा नमक, काली मिर्च और हरी मिर्च डालें।

2. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंध लें।

3. आटे को 5-10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

4. अब छोटी-छोटी लोई बनाकर हल्की मोटी पूरी बेलें।

5. गरम तेल में पूरी को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

6. गरमागरम पूरी को दही वाले आलू के साथ परोसें।

सुझाव:

कुट्टू की पूरी को और कुरकुरी बनाने के लिए थोड़ा सा सिंघाड़े का आटा मिला सकते हैं।

पूरी बेलने में दिक्कत हो तो बेलन के बजाय हाथ से दबाकर फैला सकते हैं।

चाहें तो आलू की जगह अरबी भी उपयोग कर सकते हैं।

स्वादिष्ट और पारंपरिक व्रत स्पेशल दही वाले आलू और कुट्टू की पूरी तैयार है

Advertisement