Mahindra Bolero Neo Plus : महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस (Mahindra Bolero Neo Plus) के लॉन्चिंग का इंतजार खत्म होता दिखाई पड़ रहा है। भारत में लंबे समय से चल रही टेस्टिंग के बाद इस एसयूवी को सितंबर में बोलेरो नियो प्लस लॉन्च होगी। जिसे 7 और 9 सीट ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि आगामी बोलेरो नियो प्लस की कीमत को बोलेरो और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से ऊपर रखा जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार में महिंद्रा (Mahindra) की बोलेरो और बोलेरो नियो की बंपर डिमांड रहती है और इन दोनों ही एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से कम है।
पढ़ें :- Bajaj Auto Bikes : बजाज ऑटो ने भारत में बंद की अपनी ये तीन बाइक्स, ये है वजह
कंपनी अपनी आगामी एसयूवी बोलेरो नियो प्लस (Mahindra Bolero Neo Plus) को मुख्य रूप से टियर 2 सिटीज के ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को कुल 7 वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें एंबुलैंस वेरिएंट (Ambulance Variant) भी होने की बात कही जा रही है। इसको 7 और 9 सीट कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इस एसयूवी (SUV) के टीयूवी300 के फेसलिफ्टेड वर्जन के रूप में भी आने की चर्चा भी है, जिसमें टीयूवी के मुकाबले काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बोलेरो नियो प्लस को 2.2 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन (Diesel engine) के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 120 पीएस तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। यही इंजन स्कॉर्पियो में भी लगा है। महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका केप टाउन शहर में ग्लोबल इवेंट के दौरान अपने फ्यूचर प्रोडक्ट को अनवील करने वाली है, जिनमें थार पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही स्कॉर्पियो-एन पर बेस्ड लाइफस्टाइल पिक-अप भी है। इस दौरान महिंद्रा कई घोषणाएं कर सकती हैं।