नई दिल्ली। देश के प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार माहिंद्रा अपने स्कार्पियो के साथ फिर से बाजार में कदम रखने जा रही है। ये अपने सस्ते वेरिएंट के साथ लांच होने जा रही है। ये एसथ्री प्लस वैरिएंट के साथ लांच होने जा रही है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये तय की गई है। अब तक स्कॉर्पियो कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध थी, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है।
पढ़ें :- Kia Syros unveiled : कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सिरोस हुई अनवील , जानें शानदार फीचर्स और डिज़ाइन
इन वैरिएंट्स की कीमत 12.67 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये के बीच है। ये एसयूवी तीन अलग अलग सीटिंग विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर शामिल है। कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया, जो कि 120bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
हालांकि पावर के मामले में ये अन्य वैरिएंट्स से थोड़ा कम पावरफुल है, अन्य वैरिएंट्स में इस्तेमाल किया गया इंजन 138bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। ये Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।