Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra Scorpio-N Z4 की डिलीवरी भारत में शुरू, Price And Features यहां चेक करें

Mahindra Scorpio-N Z4 की डिलीवरी भारत में शुरू, Price And Features यहां चेक करें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahindra Scorpio-N Z4 : महिंद्रा ने इस साल जून में अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को भारतीय ग्राहकों के लिए उतारा किया था। इस SUV को भारतीय ग्राहकों ने बहुत पसंद किया और इसकी अब तक रिकॉर्ड डिमांड देखी गई है। इसके टॉप-स्पेक Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी सितंबर में शुरू हुई और अब कंपनी ने इसके lower variant की भी डिलीवरी शुरू कर दी है। Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस वेरिएंट से दूसरा) की ग्राहक डिलीवरी हाल ही में भारत में शुरू हुई है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z4 वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है। फीचर्स की बात करें तो Z4 वैरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमें हैलोजन हेडलैंप, 17-इंच स्टील व्हील, सेकंड-रो AC और ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल AT वैरिएंट के साथ मिलता है।

Advertisement