Mahua Fruit : महुआ का फल देखने में बहुत सुन्दर लगता है।मुहआ का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है। महुआ की छाल, जड़, पत्तों, फूलों और फलों का उपयोग अक्सर लोग करते हैं। प्राचीन काल से महुआ के फलों का उपयोग शराब बनाने के लिए किया जाता है। कुछ क्षेत्रों में महुआ के फल की स्वादिष्ट सब्जी बनाई जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके फल का सेवन लोग चाव से करते है। सेहत और स्वाद से भरपूर यह फल अचूक औषधि माना जाता है। इसको खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आज हम आपको महुआ के फल खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पढ़ें :- नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी ने जीती कैंसर की जंग, सिद्दू ने शेयर किया डाइट चार्ट, देखे पूरी लिस्ट
महुआ की छाल का इस्तेमाल क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, डायबिटीज मेलिटस और ब्लीडिंग में किया जाता है। गठिया और बवासीर की दवाई के रूप में महुआ की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी जड़ सूजन, दस्त और बुखार में बहुत असरकारक होती है। खास बात ये हैं महुआ बहुत लंबे समय तक सुखा कर स्टोर किया जा सकता है। एक बार जब ये सूख जाता है तो सालों तक इसका प्रयोग किया जा सकता है।