नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Bollywood Actor Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ये फिल्म इसी साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के किरदार में नजर आए हैं। उनकी एक्टिंग पहले की तरह ही दमदार है और उसकी जमकर तारीफें हो रही हैं। फिल्म अब ओटीटी पर आने वाली है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने थियेटर नहीं जा पाए हैं तो अब घर पर ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं। जानिए ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
ओटीटी पर कब आएगी ‘मैं अटल हूं’
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) की ओटीटी रिलीज (OTT Release) का दो महीने से इंतजार हो रहा है। अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी जी5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से दी गई है। फिल्म 14 मार्च, 2024 से स्ट्रीम की जाएगी। ऐसे में आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
‘मैं अटल हूं’ की कहानी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की लाइफ पर बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) में उनके राजनीतिक सफर को दिखाया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ ही पीयूष मिश्रा, दयाशंकर पांडे, राजा सेवक और एकता कौल जैसे दमदार एक्टर हैं। फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव और कहानी ऋषि वीरमणि और रवि जाधव ने लिखी है। फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है।
पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्में
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जल्द ही मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में पंकज मर्डर के एक आरोपी की खोज करते दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ ही सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे कई दमदार स्टार्स हैं। ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।