उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में बड़ा हादसा हो गया। यहां शनिवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार और टैंम्पो में भंयकर टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और टैंपो सड़क के किनारे गड्डे में गिर गई।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
इस हादसे में पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया और शवों को कब्जे में पहचान कराने में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास नेशनल हाईवे 730 पर जायलो कार और यात्रियों से भरी टैंम्पों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि कार और टैंम्पो के परखच्चे उड़ गए। लोगो की ओर से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने राहत एंव बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने वाहनों में फंसे लोगो को बाहर निकाला। हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।