Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Mamata Banerjee की सुरक्षा में बड़ी चूक, सीएम आवास में हथियार के साथ घुस रहा संदिग्ध गिरफ्तार

Mamata Banerjee की सुरक्षा में बड़ी चूक, सीएम आवास में हथियार के साथ घुस रहा संदिग्ध गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday started her two-day sit-in demonstration in Kolkata, India, on March 29, 2023, to protest the BJP-led Union Government's alleged discriminatory attitude against the state. Banerjee, accompanied by senior party leaders Firhad Hakim, Aroop Biswas, Subrata Bakshi and Sovandeb Chattopadhyay, reached the venue in front of Dr B R Ambedkar's statue on the Red Road around noon and started her protest against the Centre's alleged stoppage of funds to the state for MGNREGA and other schemes of the housing and road departments. (Photo by Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) की सुरक्षा में चूक (Security Lapse) का मामला शुक्रवार को सामने आया है। हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने सीएम के आवास की लेन में घुसने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया है। आरोपी से पास से हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से यात्रा कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

पढ़ें :- Cyclone Dana : चक्रवात दाना से पहले बंगाल में आंधी-तूफान, 3 नावों के डूबने से 16 मछुआरे लापता

कोलकाता पुलिस आयुक्त ने दी घटना की जानकारी

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल (Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal) ने बताया कि ‘कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के आवास की लेन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान शेख नूर आलम (Sheikh Noor Alam) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर शेख नूर आलम (Sheikh Noor Alam) के पास से हथियार, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा कई आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से यात्रा कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस(Police) , एसटीएफ (STF) , विशेष जांच शाखा (Special Investigation Branch) आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और जांच में जुटी हैं।

Advertisement