Aloevera Soap at Home: मार्केट में एक से एक महंगी और ब्रांडेड साबुनों की भरमार सी है। वो केमिकल से पटी हुई। लेकिन अधिकतर महिलाएं आज भी घर की बनी नेचुलर चीजों पर विश्वास करती है।
पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल
घर पर ही नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन बनाने का तरीका
सोचए क्या अगर आप अपनी पसंद का सौ प्रतिशत नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन आप अपने हाथों से घर पर ही बना ले तो…जी हां आज हम आपको घर पर ही नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन बनाने का तरीका (Aloevera Soap at Home) बताने जा रहे है।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
इसके लिए आपको इन सामानों की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले एक बाउल में तीन से चार चम्मच एलोवेरा (Aloevera) जेल लें। अब इसमें एक विटामिन ई का कैप्सुल मिला लें।
सोप बेस में एलोवेरा जेल का मिक्चर और तुलसी के…
एक अब तुलसी का पत्ता और सोप बेस बार को भी बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें। फिर आप इसको अच्छी तरह से गर्म करके पिघला लें। इसके बाद आप पिघले हुए सोप बेस में एलोवेरा (Aloevera) जेल का मिक्चर और तुलसी के कटे पत्ते डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
एलोवेरा सोप बनकर तैयार
पढ़ें :- Boeing announced lay off : बोइंग ने 17,000 कर्मचारियों की छंटनी शुरू की, जानिए क्या है वजह
इसके बाद आप तैयार मिक्चर को एक कंटेनर में भर लें। फिर आप इसको करीब दो से तीन घंटों तक अच्छी तरह से जमने तक रेफ्रिजरेट कर लें। अब आपका होममेड एलोवेरा सोप (Aloevera Soap)बनकर तैयार हो चुका है।