Aloevera Soap at Home: मार्केट में एक से एक महंगी और ब्रांडेड साबुनों की भरमार सी है। वो केमिकल से पटी हुई। लेकिन अधिकतर महिलाएं आज भी घर की बनी नेचुलर चीजों पर विश्वास करती है।
पढ़ें :- Simple Skin Care Routine: खूबसूरत और दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन
घर पर ही नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन बनाने का तरीका
सोचए क्या अगर आप अपनी पसंद का सौ प्रतिशत नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन आप अपने हाथों से घर पर ही बना ले तो…जी हां आज हम आपको घर पर ही नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन बनाने का तरीका (Aloevera Soap at Home) बताने जा रहे है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
इसके लिए आपको इन सामानों की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले एक बाउल में तीन से चार चम्मच एलोवेरा (Aloevera) जेल लें। अब इसमें एक विटामिन ई का कैप्सुल मिला लें।
सोप बेस में एलोवेरा जेल का मिक्चर और तुलसी के…
एक अब तुलसी का पत्ता और सोप बेस बार को भी बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें। फिर आप इसको अच्छी तरह से गर्म करके पिघला लें। इसके बाद आप पिघले हुए सोप बेस में एलोवेरा (Aloevera) जेल का मिक्चर और तुलसी के कटे पत्ते डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
एलोवेरा सोप बनकर तैयार
पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति
इसके बाद आप तैयार मिक्चर को एक कंटेनर में भर लें। फिर आप इसको करीब दो से तीन घंटों तक अच्छी तरह से जमने तक रेफ्रिजरेट कर लें। अब आपका होममेड एलोवेरा सोप (Aloevera Soap)बनकर तैयार हो चुका है।