आज हम आप को बताएँगे किस तरह से आप खजूर का हलवा बना सकते हैं| खजूर का हलवा जो स्वाद के साथ सेहत के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए शुरू करते है|
पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज
Khajur Halwa Ingredients in Hindi
200 ग्राम- पिंड खजूर
1 कप- मावा (खोया)
1/2 कप- चीनी
पढ़ें :- नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी
1/2 कप- सूखे मेवे
1/4 कप- घी
1/2 कप- नारियल कसा-
1/4 चम्मच- इलायची
Khajur Halwa Recipe in Hindi
पढ़ें :- घर पर होटल जैसे बनाइए पनीर पराठे, स्वाद में होते हैं बेहद ही लजीज
सबसे पहले खजूरों को पहले बीज से निकालकर अलग कर लें।
बीजों को निकालकर अलग करके के बाद खजूरों के टुकड़े कर लें।
छोटे-छोटे टुकड़े करने के बाद गैस पर कड़ाही रखें।
इसमें देसी घी डालकर गर्म कर लें और गैस को मीडियम आंच पर रख दें।
इसमें खजूरों को डालकर कम से कम 5 मिनट तक चलाते हुए भूनें।
इसमें अब मावा को डालकर अच्छी तरह से मैश कर दें।
पढ़ें :- घर पर इस तरह से बनाएं मसाला चाय जाने पूरी प्रोसेस
कुछ देर तक चलाते हुए इसे अच्छी करह से भून लें।
इस तरह से खजूर का हलवा बनकर तैयार हो जाएगा।
आप इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व कर |