आपने चाय तो बहुत तरीके से भी होगी लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक अलग तरीके से चाय बनाने के विधि के बारे में जो जिसे मसाला चाय के नाम से जाना जाता है| तो चलिए शुरू करते हैं|
पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज
सामग्री
इलायची
अदरक
दालचीनी
पढ़ें :- घर पर इस तरह से बनाईये खजूर का हलवा, जाने पूरी प्रोसेस
सौफ
चीनी
चाय की पत्ती
दूध
बनाने की विधि
पढ़ें :- इस तरीके से बनाएं बनाना शेक, जाने विधि
सबसे पहले हम दूध को अच्छे से बॉयल करते हैं इसके बाद इसमें चाय की पत्ती डालते हैं और फिर अच्छे से इसको पकाते हैं जब यह थोड़ा पक जाए जिसमें दालचीनी सॉन्ग अदरक और इलायची डालकर अच्छे से पकाते हैं यह प्रक्रिया 5 से 7:08 मिनट तक चलेगी इसके बाद जब चाय को उतारने का समय हो तब इसमें चीनी डाल दें|