लखनऊ। आज का समय अत्याधुनिक तकनीक का युग है, जहां लगभग हर चीज टेक्नोलॉजी (Technology) पर निर्भर है। इसी के साथ नए आविष्कार के चलन में आने के बाद पुरानी चीजों की कोई कीमत नहीं रह गयी है। ऐसे ही कई लोग के घरों में आज भी पुरानी टीवी होंगी, लेकिन स्मार्ट टीवी (Smart TV) के इस दौर में नॉर्मल टीवी का क्या काम? तो हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिसके जरिये आप अपनी नॉर्मल टीवी (Normal TV) को भी स्मार्ट टीवी बना सकते हैं।
पढ़ें :- 50MP प्राइमरी कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ Realme V60 Pro लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं
ऐसे बनाएं स्मार्ट टीवी
1- नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएमआई केबल (HDMI cable) और एक लैपटॉप (Laptop) की जरूरत पड़ेगी। जिसमें एक पोर्ट होना चाहिए।
2- इसके बाद जब आप लैपटॉप (Laptop) की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट करेंग तो नॉर्मल टीवी स्मार्ट टीवी बन जाएगा।
3- एचडीएमआई केबल (HDMI cable) के जरिये लैपटॉप को टीवी से जोड़ दें। केबल का एक सिरा टीवी व दूसरा लैपटॉप (Laptop) में लगाएं।
4- अब इनपुट सेक्शन में जाएं और एचडीएमआई (HDMI) पर स्विच करने के लिए टीवी के रिमोट का प्रयोग करें। रिमोट में आपको इनपुट बटन मिल जाएगा।
5- इसके बाद लैपटॉप की स्क्रीन टीवी पर दिखने लग जाएगी। अब आपका नॉर्मल टीवी स्मार्ट वीडियो बन चुका है, जिस पर आप कोई भी वीडियो चला सकते हैं।