1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘मेरठ में तीन बच्चों के बाप की हत्या को बताया सांप काटने से मौत…’ पोस्टमार्टम में पत्नी-प्रेमी की साजिश का हुआ खुलासा

‘मेरठ में तीन बच्चों के बाप की हत्या को बताया सांप काटने से मौत…’ पोस्टमार्टम में पत्नी-प्रेमी की साजिश का हुआ खुलासा

Meerut Crime: मेरठ में सौरव राजपूत की तरह एक और पति अपनी पत्नी की बेवफाई शिकार हो गया। यहां पर बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात में एक तीन बच्चों के पिता की हत्या को सांप कटाने से हुई मौत बताने की कोशिश की गयी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो कुछ सामने आया, उसने एक बार फिर पति-पत्नी के बीच रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Meerut Crime: मेरठ में सौरव राजपूत की तरह एक और पति अपनी पत्नी की बेवफाई शिकार हो गया। यहां पर बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात में एक तीन बच्चों के पिता की हत्या को सांप कटाने से हुई मौत बताने की कोशिश की गयी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो कुछ सामने आया, उसने एक बार फिर पति-पत्नी के बीच रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।

पढ़ें :- ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट्स कर रहे अपनी मनमानी, हर विभाग में दखलअंदाजी देकर करा रहे मनमाना काम

जानकारी के अनुसार, अकबरपुर सादात में रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित (25) की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद अपने इस गुनाह पर पर्दा डालने और पुलिस व परिवारवालों को गुमराह करने के लिए सांप काटने से मौत का नाटक किया। हत्या के बाद पति की लाश के नीचे आरोपियों ने एक सांप रख दिया। लेकिन, पुलिस ने शक के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सांप काटने से अमित की मौत नहीं हुई थी बल्कि गला घोंटने से वह मरा था। पोस्टमार्टम में सांप काटने का कोई निशान भी नहीं मिला। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रविता अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उसके प्रेमी अमरदीप ने एक हजार रूपये में सपेरे से सांप खरीदकर लेकर आया था। पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि रविता और अमित के तीन बच्चे हैं। अमित के गांव के ही एक युवक से रविता का प्रेम संबंध हो गया। जोकि टाइल्स लगाता था और उसका अमित के घर आना-जाना था। जब अमित को उसकी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। जिसके बाद रविता ने ही पति की मौत की साजिश रची। दोनों का प्लान था कि अमित की हत्या को सांप काटने से मौत दिखाना है।

पढ़ें :- अगर कोई बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में खतरा पैदा करेगा तो कानून का डंडा उसको ऐसे चपेट में लेगा, जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा: सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...