Malaysia Landslide : मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में भूस्खलन के कारण एक टूरिस्ट कैंपसाइट में दबने से 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव दल के लोग घातक भूस्खलन से बचे लोगों को खोजने के लिए बचाव रहे हैं।
पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा
खबरों के अनुसार, जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर भूस्खलन हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि घटना के समय वहां करीब 94 लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों के बीच ऐसे स्थान काफी लोकप्रिय हैं। सुफियन के मुताबिक, मृतकों में पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है।