Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Malaysia Plane Crash : मलेशिया में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, 10 लोगों की मौत

Malaysia Plane Crash : मलेशिया में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, 10 लोगों की मौत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Malaysia Plane Crash: मलेशिया (Malaysia)  में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। लैंडिंग के दौरान सड़क पर प्लेन क्रैश कर गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार गुरुवार को मलेशिया (Malaysia)   के सेट्रंल सेलांगोर राज्य (Central Selangor State) में एक हल्का विमान सड़क पर हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसमें सवार आठ लोगों और दो बाइक सवार की मौत हो गई। एएफपी के अनुसार विमान हादसे में कम से कम 10 लोग मरे हैं।

पढ़ें :- Professional Wrestler Iinda Mcmahon : डोनाल्ड ट्रंप ने कुश्ती खिलाड़ी लिंडा मैकमोहन को शिक्षा मंत्री पद के लिए नामित करेंगे

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मलेशिया (Malaysia)  की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी क्षेत्र में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरानमय एक छोटा निजी जेट एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गयी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। एक हल्का निजी बिजनेस जेट, छह यात्रियों और दो चालक दल के साथ जा रहा था।

घटना दोपहर करीब 2.08 बजे एल्मिना टाउनशिप (Elmina Township) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सिविल एविएशन अधिकारी हुसैन उमर (Civil Aviation Officer Hussain Umar) ने बताया कि कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी, विमान को उतरने की मंजूरी दे दी गई थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में बॉडी के दबे होने के आशंका के बीच बचाव व खोज अभियान चलाया जा रहा है।

देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) ने कहा कि उड़ान लैंगकॉवी के होलीडे द्वीप से रवाना हुई थी और राजधानी कुआलालंपुर के पास सेलांगोर के सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे के पास पहुंच गया था।

मलेशिया की निजी जेट कंपनी जेट वैलेट Sdn Bhd ने बनाया था विमान

पढ़ें :- UP By-Election Live : यूपी में 11 बजे तक 20.51 फीसदी ​वोटिंग, कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक, तो गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

सीएएएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO of CAAM) नोराज़मान महमूद (Norazman Mahmood) ने बताया कि विमान ने दोपहर 2.47 बजे सुबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से पहला संपर्क किया था। इसके बाद दोपहर 2.48 बजे लैंडिंग की इजाजत दे दी गई थी। दोपहर 2.51 बजे सुबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर दुर्घटनास्थल से धुआं उठते हुए देखा गया। विमान से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो वहां से कोई उत्तर नहीं मीला। दुर्घटनाग्रस्त विमान मलेशिया की निजी जेट कंपनी जेट वैलेट Sdn Bhd द्वारा बनाई गई थी।

Advertisement