Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को किया सस्पेंड

मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को किया सस्पेंड

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) पर टीका-टिप्पणी करना पड़ा मालदीव के तीनों मंत्री को भारी पड़ गया है। मालदीव सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है।

पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें पोस्ट कर मालदीव की युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उपमंत्री मरियम शिउना ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। माले में भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद मालदीव ने पीएम मोदी के फोटो लेकर टिप्पणी करने वाले 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। मरियम ने नरेंद्र मोदी के लिए ‘जोकर’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट हटा दिया। एक और पोस्ट में मरियम ने मालदीव में भारतीय सेना की उपस्थिति को लेकर भी सवाल किया। शिउना के अलावा, एक अन्य मंत्री, जाहिद रमीज़ सहित मालदीव के अन्य अधिकारियों ने भी पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर उड़ाया था और कई लोगों ने इसकी तुलना मालदीव से की थी।

उन्होंने लिखा कि मालदीव को भारतीय सेना की उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘वे विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत हैं। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।’ बयान में आगे कहा गया है, सरकार का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए और ऐसे तरीकों से राय रखें, जिससे नफरत, नकारात्मकता न फैले और मालदीव और उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा न आए।

मालदीव सरकार ने कहा करेंगे कार्रवाई

इस बयान के आने के बाद मालदीव सरकार ने कहा है कि वे ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। मालदीव नेशनल पार्टी ने भी अपनी सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों की आलोचना की है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अपने ही देश के उन नेताओं को नसीहत दी जो पीएम मोदी की लक्षदीप यात्रा का मजाक उड़ा रहे थे। नशीद ने मालदीव के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि मंत्री मरियम शिउना द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा ‘भयानक’ थी। उन्होंने कहा कि भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक ‘प्रमुख सहयोगी’ है।

पढ़ें :- केजरीवाल ने भाजपा का नाम लिए बगैर बोला हमला, महिला सम्मान और संजीवनी योजना से ये बौखलाए, आतिशी को कर सकते हैं गिरफ्तार

तीन मंत्रियों को किया सस्पेंड

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने से मालदीव मुश्किलों में घिर गया है। वहां जाने की प्लानिंग कर रहे भारतीय पर्यटक धड़ाधड़ अपनी बुकिंग कैंसल करवा रहे हैं। अपनी इकोनॉमी पर इसे बड़ा खतरा बनते देख राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने विवादित टिप्पणी करने वाली मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को पद से सस्पेंड कर दिया है।

Advertisement