Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणापत्र, पांच लाख रोजगार, छात्रों को ​क्रेडिट कार्ड समेत ये हैं बड़े वादे

ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणापत्र, पांच लाख रोजगार, छात्रों को ​क्रेडिट कार्ड समेत ये हैं बड़े वादे

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर रही हैं। इसमें उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। सभी धर्म और जाति के लिए हमारी सरकार काम करती है, जिसके कारण यहां के लोगों की आय बढ़ी है। बंगाल नेताजी रविंद्रनाथ टैगोर की धरती है। मैं बंगाल की बेटी हूं, मैने अपना जीवन मातृभूमि को समर्पित कर दिया है। 100 दिनों के काम में बंगाल नंबर वन रहा।

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी

घोषणा पत्र की अहम बात..
. विधाव पेंशन एक हजार रुपया देंगे।
. दुआरे योजना के तहत घर तक राश्वन पहुंचाने का वादा।
. 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे।.
. निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सलाना 6 हजार रुपया।
. गरीब एसी—एसटी को सलाना 12 हजार देंगे।
. आदिवासियों के लिए 25 लाख घर बनाये जायेंगे।
. मदरसों को सरकारी मदद मिलेगी।
. छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लायेंगे।
. पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस जारी रहेगा।
. किसानों को एक एकड़ पर 10 हजार रुपये देंगे।

Advertisement