सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए व्यक्ति की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद के रहने वाले सोनू की बेचने के लिए शहद निकालते वक्त मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
एडिशनल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने इस घटना पर बताया कि घटना बुधवार को हुई। पुलिस अक्षीधक के अनुसार पीड़ित की पहचान सोनू के रुप में हुई है। जो फतेहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद का निवासी था।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनू शहद बेचने के लिए निकाल रहा था ऐसा लोगो का कहना है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।