पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस पर रविवार को इंडो-नेपाल सरहद पर जागरूकता कार्यक्रम हुए। ठूठीबारी व सोनौली सीमा पर लोगों को मानव तस्करी को लेकर जागरूक किया गया।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
मानव सेवा संस्थान सेवा एसएसबी 22वीं वाहिनी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ठूठीबारी में जन जागरूकता रैली निकाली गयी। लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक करते हुए मानव सेवा संस्थान के डायरेक्टर राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि मानव तस्करी पर जागरूकता के जरिए ही प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। इसके लिए स्वयंसेवी संगठन और सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त रूप रैलियों व गोष्ठियों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। एसएसबी निरीक्षक मुकेश कुमार व कोतवाली के एसआई अजय कुमार ने रैली को रवाना किया। एसएसबी के मुकेश कुमार ने सभी से सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान इंचार्ज वरुण मिश्रा, एसएसबी, स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता, शिक्षा निकाय के लोगों सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी, पुलिस व मानव सेवा संस्थान सेवा ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली निकाली। नपं चेयरमैन हबीब खान, 22 वीं वाहिनी एसएसबी की इंस्पेक्टर पूनम और चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इसमें सामूहिक प्रयास की झलक दिखी। इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, महबूब आलम, बबिता प्रजापति, शारदा देवी सहित नेपाल पुलिस भारत और नेपाल के दर्जनभर संस्था के लोग कई गांव के प्रधान शामिल रहे।
एसएसबी जवानों ने चलाया जागरूकता अभियान
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
एसएसबी, पुलिस व प्लान इंडिया की ओर से चंडीथान में जागरूकता रैली निकाली गई। एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि इस अभियान से हम अधिक से अधिक लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान रामायण मिश्रा, नौतनवा चौकी इंचार्ज ओपी गुप्ता, एसएसबी 66वीं बटालियन के जवान, अजय कुमार एवं विवेक पांडेय आदि मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट