Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Manchahe Jeevansathi Ke Talaash : मनचाहे जीवनसाथी की तलाश अब खत्म, बस कर ली​जीए ये काम

Manchahe Jeevansathi Ke Talaash : मनचाहे जीवनसाथी की तलाश अब खत्म, बस कर ली​जीए ये काम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Manchahe Jeevansathi Ke Talaash : जीवन के लंबे सफर को ​उल्लास और उत्साह पूर्वक जीने के लिए मनचाहे जीवनसाथी की तलाश हर अवि​वाहित को होती है। ये तलाश पूरी हो सके इसके लिए अविवाहित लोग देवी देवताओं की पूजा अर्चना और कठिन व्रत का पालन करते है। मान्यता है कि जो सच्चे मन से भगवान भजता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि  शादी विवाह में आ रही अड़चन को दूरकरने के लिए गुरुवार व्रत और विष्णु भगवान की अराधना करने से जल्द से जल्द विवाह हो जाता है। इसके साथ ही मनचाहा जीवनसाथी की भी प्राप्ति होती है। आइये जानते है मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए कौन से उपाय करना चाहिए।

पढ़ें :- Bada Mangal Special: जब भक्त हनुमान से हार गए थे श्रीराम, फिर हुआ कुछ ऐसे कि...

हल्दी पानी से स्नान करें
प्रत्येक गुरुवार के दिन हल्दी वाले पानी से स्नान करें। यह एक चमत्कारी उपाय है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस उपाय को करने से गुरु मजबूत होता है और शादी में आ रही परेशानी भी दूर होती है।

तुलसी की माला 
गुरुवार के दिन तुलसी की माला धारण करें और 108 बार विष्णु जी का जाप करें। इस उपाय को करने से शादी में आ रही सभी तरह की बाधा दूर होगी। साथ ही मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होगी।

गुरुवार का व्रत 
गुरुवार का व्रत मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी करेगा। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी।

कच्चा दूध
गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाने से भी गृरु की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इस उपाय से जल्द विवाह का संयोग बनेगा। इसके अलावा गुरुवार के दिन तुलसी के पास घी या तेल का दीपक भी जरूर जलाएं।

पढ़ें :- Buddha Purnima 2024 :  बुद्ध जयंती इस दिन मनाई जाएगी, बुद्ध ने ज्ञान के प्रकाश से विश्व को रोशन किया
Advertisement